जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव में शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कोहराम मच गया जब गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। अचानक हुई इस घटना को देख आस पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। तब तक लोगो की चीख पुकार गुजने लगी। ट्रक की चपेट में आने से दो महिला ज्योतिया देवी (58 वर्ष) व किरन पुत्री स्वo श्याम सुन्दर(14 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी व मीरा उर्फ रीना देवी पत्नी वकील यादव (35 वर्ष) को ईलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल है।
जबकि 5 अन्य भागमनी देवी पत्नी उदय नरायन यादव (55), राधिका पत्नी लक्ष्मी यादव(45), अंजली यादव पुत्री संजय यादव(15), मौसम यादव पुत्री संतोष यादव(18), चुलबुली पुत्री संजय यादव (14) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में व चालक को हिरासत में ले लिया है। वही घटना के बाद ही लोगो ने सुबह 6 बजे के करीब एन एच 97(24) को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे एस डी एम सत्यप्रिय सिंह व सीओ सुरेश शर्मा ने जाम छुड़ाने का काफी प्रयास किया तब जाकर साढ़े आठ बजे के करीब ग्रामीणो की मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा के लिखित आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। तब जाकर साढ़े नौ बजे के करीब यातायात पूरी तरह सामान्य हुआ। जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों का लम्बी लाइन लगी रही। इस दौरान ग्रामीणो ने एसडीएम से मांग किया कि मृतक के परिवार को शासन से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी व आवास दिलाई जाय, घायलों के इलाज के लिए उनके परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये की सहायता दिलाई जाय, ओवर लोड ट्रकों पर रोक लगाई जाय व भोर में 3 बजे से सुबह 6 बजे तक व शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक नो इंट्री लगाई जाय। तथा घटना स्थल के पास तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाया जाय। जिस पर प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया कि आपके मांग पर गम्भीरता से विचार करते हुवे उच्चाधिकारियों तक आपकी जायज मांगो को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। इस मौके पर तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल राजीव कुमार सिंह सहित सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहे। इस दर्दनाक हादसे से गांव सहित परिजनों के बीच कोहराम व चीख पुकार सुनाई देता रहा।