Skip to content

बिजली विभाग ने 3 लाख 95 हजार 780 रूपये वसूले

जमानियां। बिजली विभाग कि ओर से राजस्व को बढाने और चोरी को रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अधिशासी अभियंता के दिशा निर्देश पर स्टेशन बाजार में चेकिंग की गयी और नगर पालिका कार्यालय में मेघाकैैम्प लगाया गया। जिससे हडकंप मचा रहा और विभाग ने 3 लाख 95 हजार 780 रूपये वसूले।

विद्‍युत विभाग द्वारा सब्जी मंडी स्थित नगर पालिका कार्यालय में में मेघाकैंप लगाया गया। जिसमें विद्‍युत बकाया बिजली वसूली की गयी और गलत बिल का सुधार किया गया। इसके बाद विद्‍युत कर्मी उपखंड अधिकारी बीके यादव के नेतृत्व में नगर में भ्रमण कर बकायेदारो से पैसा जमा करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिये गये। श्री यादव ने कहा कि बकायेदार पैसा जमा कर दें नहीें तो शासन के निर्देश पर कार्रवाही तय है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस दौरान तीन लोगों का विद्‍युत संयोजन का घरेलू से कमर्शियल किया गया। उन्होने कहा कि जो बिजली का उपयोग किसी भी प्रकार से कमाई के उद्देश्य से कर रहा है वह कमर्शियल कनेक्शन ले लें । इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि 3 लाख 95 हजार 780 रूपये कि राजस्व वसूली की गयी है और तीन लोगों का कनेक्शन कमर्शियल किया गया है। इस अवसर पर अवर अभियंता इन्द्रजीत पटेल‚ गुप्तेश्वार‚ विजय‚ चन्द्रशेखर‚ जीवन‚ पीयूष कुमार आदि मौजूद रहे।