गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि से बासन्तीक नवरात्र तक जिसमें, मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रथम चरण 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2020 तक का दूसरा दिन मिशन शक्ति हेतु गति विधियों में पाक्सो कानून के अन्तर्गत बच्चों को मौन हिसां से बचाव सहायता पुनर्वास तथा हिसां करने हेतु दण्ड का प्राविधान विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त संस्थाओं सहित सार्वजनिक स्थलों पर करना हैं।
जिसमें जनपद स्तर पर आडियों-विडयों, मूवी डिसप्ले एवं ग्राम स्तर पर आडियों-विडियों, मूवी सिप्ले एवं ग्राम स्तर पर आडियों-विडयों मूवी डिसप्ले के द्वारा राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी, एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर गाजीपुर मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया गया, जिसमें संस्था के कुल 58 बालक उपस्थित होकर समस्त स्टाफ, प्रभारी अधीक्षक, अधोहस्ताक्षरी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर द्वारा पाक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया।