गहमर(गाजीपुर)। खंड विकास कार्यालय के सभागार में बिडियो अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में पराली न जलाने के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधानों को बताते हुए कहाकि शासन के निर्देश के क्रम में किसानों को प्रदूषण मुक्ति एवं खेतों के उर्वरक क्षमता बनाए रखने के उद्देश्य से पराली न जलाने का आदेश मिला है। जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर से प्रधानों के द्वारा जागरूकता फैलाने एवं लोगों को इसके लिए जानकारी देने की कवायद की जा रही है। पराली जलाने वाले किसानों के प्रति कानूनी कार्रवाई और आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। कृषि अधिकारी भदौरा इंद्रेश कुमार वर्मा ने बताया कि कई अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण आ गए हैं जिससे धान कटने के बाद उसकी फसल अवशेष को छोटा कर खेतों में जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों को खेतों में पराली ना जलने की अपील की है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सेवराई हरि जी सिंह, मुकेश यादव, सत्येंद्र सिंह, कामरान खान, सोनू, संजय यादव, अविनाश यादव आदि लोग उपस्थित थे।