Skip to content

ग्राम पंचायत भवन में ही लोगो को पैसा निकालने तथा जमा करने की मिलेगी सुविधा

ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वाराज अभियान/वित्त आयोग एंव मनरेगा कन्वर्जेंस से निर्मित होने वाले 377 नये पंचायत भवनों, 18847 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण के साथ ही 21414 पंचायत भवन, 35058 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार राजधानी लखनऊ से किया।

प्रदेश के समस्त जनपदो मे यह कार्यक्रम लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से देखा गया तथा उपस्थित ग्राम प्रधानो से मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद कर जानकारी ली और वहां की सुविधाओ एंव साफ-सफाई के सम्बध में पूछा। मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के तृतीय तिथि की बधाई दी तथा उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश में 377 नये पंचायत भवनों, 18847 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण के साथ ही 21414 पंचायत भवन, 35058 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास एक साथ संपन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम शिलान्यास एवं लोकार्पण का नहीं यह प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को तेजी देने के लिए निर्धारित किया गया है। जिससे प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित अभियान को शत-प्रतिशत सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया सके इसलिए आज एक निश्चित तिथि को यह कार्यक्रम किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा 02 करोड़ 61 लाख से अधिक शौचालय उत्तर प्रदेश ने बनाये हैं तथा निर्माण
लक्ष्य एक वर्ष पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ हुआ था तथा 2 अक्टूबर 2019 तक इसे संपन्न होना था।
पहले के ढाई वर्षाे तक इसकी गति कम थी लेकिन अगले ढाई वर्षाे में इसे पूरा करने का लक्ष्य था जिसे अगले 2 वर्षों में ही ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा सम्बन्धित मंत्रीगण के सहयोग से इसे पूरा किया गया तथा प्रदेश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में सफलता प्राप्त हुई।
उन्होने कहा कि स्वच्छता की कीमत क्या हो सकती है इसके महत्व को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों से ज्यादा कोई नही समझ सकता। स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा इंसेफलाइटिस से मौत के आंकड़ों को 95 प्रतिशत तक कम करने में मदद मिली है। जिन क्षेत्रों में सैकड़ों मौतें होती थी खासतौर पर मस्तिक ज्वर से आज वह न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। यह स्वच्छ भारत मिशन और इसके कारण होने वाले स्वास्थ्य के व्यापक परिवर्तन के वे आंकड़े हैं जो यूनिसेफ भी इस बात को खुले मंच से कहता है कि स्वच्छ भारत मिशन ने कितनी प्रगति की है। आज का यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार देने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है, क्योंकि प्रदेश में लगभग 59 हजार ग्राम पंचायतें हैं जहां सामुदायिक शौचालय निर्मित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सामुदायिक
शौचालयों की साफ सफाई एवं रख-रखाव के लिए प्रति शौचालय एक महिला को रोजगार भी प्राप्त होगा। जिससे महिला शक्ति मिशन कार्यक्रम को भी बल प्राप्त होगा और महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वाबलम्बी बनाने मे मदद मिलेगीे। जहां 59 हजार के आस-पास रोजगार सृजित होंगे। जिसमें महिला स्वयंसेवी समूह के माध्यम से एक-एक महिला को रोजगार भी मिलेगा साथ ही ग्राम सचिवालय जो पंचायत भवन के रूप में बन रहे हैं जिसमे सार्वजनिक कार्यक्रम, मांगलिक कार्यक्रमों तथा ग्राम में ही प्रतिदिन रूटीन के कार्यों को भी कराने में इसकी बड़ी भूमिका होगी। उन्होने बताया कि आने वाले समय में सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाईबर से जोड़ा जायेगा जो एक मिनी सचिवालय का काम करेगा। गांव में ही आय, जाति, निवास,खसरा खतौनी की उपलव्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं उपलव्ध करायी जायेगी ताकि ग्राम वासियों को अपने अहम कार्यो को छोड़कर छोटे-छोटे कार्यो के लिए शहर न जाना पड़ेे। साथ ही बैंकिंग क्रॉसपोन्डेन्ट सखी के रूप में एक महिला का चयन होगा जिससे ग्रामीणो को बैको में आने जाने की जरूरत नही होगी ग्राम पंचायत भवन मेे ही लोगो को पैसा निकालने तथा जमा करने की सुविधा मिल जायेगी उन्होने कहा कि आगामी 100 दिनो के अन्दर प्रदेश के सभी स्कूलो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो मे स्वच्छ पेयजल की उपलव्धता के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है और निर्धारित समय मे ही इस योजना को व्यवहारिक रूप प्रदान कर स्वच्छ पेयजल की उपलव्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनेे अपने सम्बोधन मे कहा कि केन्द्र सरकार के आग्रह करने पर प्रदेश मे अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुदान स्वीकार कर लिया गया है जिसके
परिणाम स्वरूप बेघर लोगो को आवास उपलव्ध कराया जायेगा उन्होने इस अवसर पर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवनो, सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य विकास योजनाओं के अन्तर्गत जनहित मे निर्मित योजनाओ एवं परियोजनाओ का शिलान्यास एवं लोकार्पण स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री पंचायती राज विभाग ,उ0प्र0शासन भूपेन्द्र सिंह चौधरी,श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग उ0पं्र0, गजेन्द्र सिंह शेखावत मा0 मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार तथा नरेन्द्र सिंह तोमर मा0 मंत्री पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्रालय भारत
सरकार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अलीगढ, ललितपुर, मिर्जापुर तथा प्रयागराज की महिला ग्राम प्रधानो से वार्ता भी किया।
जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभारी जिला पंचातय राज अधिकारी ने एन आई सी भवन से इस लाईव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया साथ ही राईफल क्लब सभागार में कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रधानगण उपस्थित रहे। इस दौरान जनपद गाजीपुर में 58 सामुदायिक शौचालयांे, 02 पंचायत भवनो का लोकार्पण तथा 1179 सामुदायिक शौचालयो, 723 पंचायत भवनो का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।