ज़मानियां। मिशन शक्ति नारी सम्मान, नारी सुरक्षा के तहत महिलाओं को सशक्तिकरण एवं स्ववलंबन बनाने के लिये सोमवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों तथा आंगनबाड़ी मुख्य सेविकाओं के उपस्थित में गोष्टी का आयोजन सम्पन्न हुई।
आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र चिकित्सक डक्टर रुद्रकांत सिंह ने कहा कि नारी को सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन ब्बने के लिये शासन स्तर पर तमाम कार्यक्रम चलायी गयी है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा अनेको योजनाएं चलाई गई है। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नारी के सम्मान के लिये तथा उसके उत्थान के लिये एवं जागरूक बनाने के लिये समय समय पर कार्यक्रम की जानी चाहिए। महिला सशक्तिकरण के लिये शासन स्तर पर भी कार्य किये जा रहे हैं। सिर्फ महिलाओं को स्वावलंबन बनने के लिये कटिबद्ध होना पड़ेगा। इस अवसर पर बाल विकास परियोजनाधिकारी एजाज अहमद, मुख्य सेविका वृंदा सिंह, सरस्वती देवी, राधिका देवी सहित महिला स्वास्थ्य कर्मी देवी, पुष्पा याद, सीमा यादव,निर्मला जयसवाल,कमला याद, ममता यादव,मंजू राय, कविता देवी, अंशिला श्रीवास्तव, माया यादव आदि रहे।