जमानिया। स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगो ने सपा के फाउंडर मेम्बर आजम खान के रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया।
हस्ताक्षर अभियान का यह निर्णय इतना प्रभावशाली होगा शायद यह हस्ताक्षर अभियान चला रहे लोगो को भी पता नही था कि यह अभियान इतनी जल्दी एक आन्दोलन का रूप ले लेगा। बताते चले कि पिछले एक हप्ते से पांच लोगों की टीम ने आजम खान के रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जो आज जमानियां क्षेत्र के गांवो से निकल कर अपने जिले व दूसरे जिले में भी तेजी से प्रभावी होने लगा। इस बाबत अबूबकर खाँ ने बताया कि आजम खान जेल से बाहर निकलेंगे की नही ये हम नही जानते मगर लोकतंत्र में विरोध का एक हिस्सा है हस्ताक्षर अभियान। वही उन्होंने कहा कि आजम खां की राजनीतिक छवि बिल्कुल साफ सुथरी है उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नही किया है उनको राजनीतिक द्वेष से फसाया गया है । उन्होंने शिक्षा जगत में बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी जौहर विश्वविद्यलय बना कर आम आवाम को सौपते हुवे शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसे लोग आजीवन भूल नही सकते है। वही अबूबकर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को 10 दिन में 10000 हजार का टारगेट पूरा करके जिलाधिकारी को पत्रक्त देकर महामहिम राष्ट्रपति ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जायेगा । अब यह हस्ताक्षर अभियान बहुत तेजी के साथ अपने जिले से आगे बढ़ते हुवे दूसरे जिलों में भी प्रभावी होने लगा है और बहुत जल्द यह प्रदेश स्तर पर भी चलने लगेगा। क्यो की इसमें सभी का सहयोग मिलने लगा है और लोग इसे मिशन के रूप में लेते हुवे हस्ताक्षर अभियान बहुत तेजी से चलाने लगे है। इस हस्ताक्ष अभियान में मुख्यरूप से भागीदारी निभाने में मेराज खान, तौक़ीर खान, जमाल खान मिट्ठू ,भोलू खान ,अकबर खान आदि लोग रहे।