Skip to content

जॉच में देर होने पर क्षुब्ध ग्रामीणों ने सौपा पत्रक

गहमर(गाजीपुर)। तहसील दिवस पर गाँव गहमर के ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया द्वारा कराऐ गए विकास कार्यों में चल रही जांच परिणाम में हो रही देरी से छुब्द होकर गाँव गहमर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के नाम का पत्रक मुख्य विकास अधिकारी को सौपा।

प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर जांच परिणाम निष्पक्ष और तय समय सीमा के अंदर नही आया तो गहमर के लोग अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करते हुए एक जन आंदोलन के रूप में सड़क पर उतरने को बाध्य होगा|
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द ही निष्पक्ष जाँच परिणाम आने का आश्वासन दिया|
ज्ञात हो कि विगत कुछ माह से गहमर प्रधान मीरा चौरसिया द्वारा कराऐ विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की लागातार शिकायत पर डीडीओ गाजीपुर ने एक जांच टीम गठित की थी| टीम ने कई बार गाँव आकर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया, पर अब तक किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है| जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, जो कि एक प्रतिनिधिमण्डल के रूप में मंगलवार को तहसील पर देखने को मिला| वक्त बीतने के साथ ही ये मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है| जिले के आला अधिकारीयों की शिथिलता इस मामले को और हवा दे जिससे की आने वाले वक्त में एक बड़े आन्दोलन आशंका बन रही है, जो प्रशासन के गले की फांस ना बन जाऐ|