गहमर(गाजीपुर)। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा का दर्शन पूजन पूर्वांचल के विख्यात शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में किया।
मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भोर से ही भक्तों का जत्था पहुंचना शुरू हो गया। मां कामाख्या के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने-जाने का क्रम जो शुरू हुआ शाम तक चलता रहा। भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगा आशीर्वाद लिया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जगह जगह पानी एवं साबुन की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई थी। दर्शन के लिए महिलाओं की अलग तथा पुरुषों की अलग लाइन लगाई गई थी। मां कामाख्या के दर्शन के उपरांत भक्त मंदिर स्थित भैरव मंदिर, राम जानकी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी लोगों ने विधिवत दर्शन पूजन किया। वही निजी वाहन से आने वाले भक्तों के वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर स्थित हवन कुंड में लोगों ने पुजारियों द्वारा हवन भी करवाया। मां कामाख्या मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने बताया कि सच्चे मन से मां से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दिखा।