नगसर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार की प्राथमिकता के अंर्तगत बुधवार के दोपहर में जमानिया ब्लॉक के सोनहरिया ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर किसानों को धान के अवशेष न जलाने के लिये क्षेत्र पंचायत बिपुल राय की अध्यक्षता में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने जागरूक किया।
कृषि विभाग की ओर से डॉ0 भास्कर दुबे ने क्षेत्र के किसानों को पराली जलाए जाने से होने वाले प्रदूषण, खेती की उर्वरा शक्ति पर पड़ने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी और बताया कि क्षेत्र के सभी हार्वेस्टर मालिक को सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रिपर,स्ट्रेटेक एवम बेलन लगाना अनिवार्य होगा ।
वंही क्षेत्र के किसानों ने अपनी व्यथा से भी अधिकारियों को अवगत कराया कि इन मशीनों को लगाने के बाद हार्वेस्टिंग खर्च बढ़ जाएगा जो किसानों पर अतिरिक्त बोझ बनेगा । किसानों ने बताया कि एक ओर किसानों के आय को बढ़ाकर दोगुनी करने की बात करने वाले लोग आज किसानों पर कंही खाद, बिजली और तमाम कृषि खर्चो को लाद रहे हैं और बडे बडे कम्पनियों को लाभ पहुँचाने के लिए उनका सहयोग कर रहे है।यह कंहा का न्याय है। इससे किसानो में रोष व्याप्त है।किसान जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।