Skip to content

रामलीला का वैकल्पिक आयोजन किया

जमानियां। कोविड19 महामारी को देखते हुए प्राचीन रामलीला समिति ने मुकुट पूजा कर नौ दिवसीय रामचरित मानस का आयोजन किया है।

समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विगत कई वर्षों से चले आ रहे रामलीला का आयोजन को कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए रामलीला ना होने से इस साल रामलीला मंचन का वैकल्पिक व्यवस्था नौ दिवसीय राम चरित्र मानस पाठ के के स्वरूप मे किया जा रहा है।जो 17अक्टूबर को मुकुट पुजा के बाद दो घन्टे रामचरित मानस पाठ के बाद भगवान राम की आरती के पश्चात विराम के बाद अगले दिन पाठ किया जाता है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें संचालक लंकेश पांडेय के मुख्य कलाकार ब्यास अरुण पांडेय, रामाशंकर पांडे,चंदन, सोनू,गौतम, कृष्णा, मणिशंकर, आशीष, शैलेश के द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है।उक्त मौके पर मनोज जालान, राजू यादव, विशाल वर्मा, अनिल पांडे आदि लोग मौजूद रहे।