Skip to content

पशु तस्करी का खेल जोरों पर

कंदवा(चन्दौली)। थाना व रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से वाहन व पैदल रात में पशु तस्करी का खेल जोरों पर जारी है। पशुओं के रौंदने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस मामले को गंभीरता नहीं ले रही है।जिसे लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।

थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा- सुढ़ना,जलालपुर,डेढ़गांवा पिपरदहा-कंदवा,अमड़ा- धीना और तुलसी आश्रम-अमड़ा मार्ग के रास्ते ककरैत होते हुए पशु तस्करों द्वारा पशुओं को रात के अंधेरे में गोकशी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। तो वहीं रामपुर चौकी क्षेत्र के जेवरियाबाद वाया परसिया रामपुर नहर मार्ग,भदखरी- खुरहट मार्ग,घोसवा -रामपुर मार्ग से रात में धड़ल्ले से पशुओं को तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है।सड़कों के अलावा पशु तस्कर खेतों के रास्ते पैदल भी फसलों को रौंदते हुए ले जा रहे हैं।जिससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है।क्षेत्रीय किसान सुरेंद्र,अलगू और रमेश का कहना है कि बीती रात डेढगांवा- सुढ़ना मार्ग के पास अपने खेतों में पानी भर रहे थे तभी वहां से करीब एक दर्जन से ज्यादा पशुओं को पशु तस्करों द्वारा पैदल ही बिहार पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।इसकी सूचना कंदवा प्रभारी निरीक्षक को भी दी गई बावजूद इसके पुलिस ने मौके पर जाना उचित नहीं समझा। जिससे किसानों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है, और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पशु तस्करी पर रोक लगाए जाने की मांग की है।