कंदवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खंड के दो परिषदीय विद्यालयों पर शुक्रवार को ताला लटक रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने जांच कराया तो मामला सही पाया गया। इससे नाराज बीईओ ने संबधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह को शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुई पर और प्राथमिक विद्यालय भुजना पर ताला लटकने की सूचना मिली। जिस पर खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोगों से जांच कराया तो ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी।दोनों ही विद्यालयों पर ताला बंद था और शिक्षक बिना अवकाश के गायब थे।खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि मरूई पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर इफ्तेखार अहमद, सलीम अहमद, नीतिन पांडेय तो वहीं भुजना प्राथमिक विद्यालय पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर मदन पटेल, सहायक अध्यापक संजय सिंह और शिक्षामित्र योगेंद्र सिंह की नियुक्ति है। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।