जमानियां। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में गुरुवार को वीडियो बनाने को लेकर मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता व वार्ड न० आठ की महिला सभासद के पति के बीच मार पीट हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्षाें ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शुक्रवार को जय प्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ नगर के रामलीला मैदान में बोर्ड में बाहरी व्यक्ति द्वारा की गयी हाथापाई के विरोध में धरना पर बैठ गये है।
प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद में भाजपा के मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में तहसील मुख्यालय के सामने रामलीला मंच पर धरना में बैठ गये। श्री गुप्ता का आरोप है कि बोर्ड की बैठक में सदस्यगण के अलावा भी बाहरी लोग मौजूद रह रहे है और बोर्ड कि कार्रवाई का हिस्सा बन रहे है। शुक्रवार को एक बाहरी व्यक्ति द्वारा बोर्ड कि बैठक में माइक पर बोला जा रहा था। जिससे मैं वीडियों बना रहा था। जिस पर एक महिला सभासद के पति ने आपत्ति जतायी और तु–तु–मैं–मैं के बीच महिला सभासद ने हाथ उठा दिया। वही मौजूद बाहरी लोगों ने जम कर बोर्ड के सामने गाली गलौच किया। श्री गुप्ता ने रोष जताते हुए मांग की कि कोतवाली पुलिस मार पीट करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। उधर महिला सदस्य का आरोप है कि मनोनीत सदस्य जय प्रकाश गुप्ता द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था। जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उन्होंने भद्दी भद्दी गालियां दी और हाथ पकड़ने लगे। जिससे क्षुब्ध होकर कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जय प्रकाश गुप्ता कि ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित 5 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुन्नू खान, राजू यादव, विशाल वर्मा, छोटे लाल चौहान,अनिल गुप्ता, अनुपम वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, रुस्तम, सूरज चौधरी, उत्तम यादव, मनोज जालान‚ लंकेश पांंडे, राजु रतन सिंह यादव‚ उत्तम यादव आदि सैकड़ों समर्थक धरना पर बैठे रहे।