जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को महिला अधिकार एवं संरक्षण विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं व छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्किल ऑफिसर (पुलिस) सुरेश शर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के प्रति हम लोग कटिबद्ध हैं। महिलाएं जागरूक होकर आगे आएं तभी समाज की कुरीतियों से निपटा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की नि:शुल्क हेल्पलाइन वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098 ,एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर किसी भी समय अपनी समस्याएं दर्ज करा सकती हैं।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जमानियां राजीव सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति उनसे भय मुक्त रहते हुए अपने ऊपर होने वाले अपराध न छिपाने एवं परिवार तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन या हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया ।
महिलाओं/ बालिकाओं को संयमित जीवन जीने से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां उन्होंने दी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संकल्पित मिशन शक्ति से नारी सुरक्षा,नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा। नवरात्रि में नारी को नारायणी के रूप में स्थापित करने का यह संकल्प निश्चित रूप से हमारे समाज में व्यवहार परिवर्तन का बिगुल फूंकेगा।कार्यक्रम का सफल संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के यशस्वी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने तथा सफल संचालन महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में 70 छात्राओं सहित महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.रामलखन यादव, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार राव, प्रदीप कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन से सम्बद्ध तमाम कर्मी उपस्थित रहे।