गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद शहीद पार्क के पास स्थित बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर अब मूर्त रूप ले चुका है जिसका लोकार्पण 30 अक्टूबर को बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। ट्रामा सेंटर इस मौके पर मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के प्रभारी अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि ट्रामा सेंटर के निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था। इसके लोकार्पण हो जाने के बाद क्षेत्रीय जन के लिए बहूपयोगी साबित होगा। यह ट्रामा सेंटर 24 घंटे आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव के लिए भी कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में कार्यरत डॉक्टर रोस्टर के अनुसार वहां पर ड्यूटी करेंगे। साथ ही साथ पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, स्वीपर, लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे जो आने वाले मरीजों को शासन मंशानुसार उन्हें अपनी सेवा देंगे।
डॉ राय ने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए माइनर ओटी, एक्सरे, प्लास्टर रूम, डॉक्टर केबिन, लैबोरेट्री, ऑपरेशन थिएटर के साथ ही जल के संचयन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे इसका लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला करेंगे ।