गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के मा कामाख्या धाम परिसर में बीते मंगलवार की देर रात्रि एक गुमटी में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण दुकान में रखी सभी सामान सहित करीब 28000 रुपये नगदी जल कर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार करहियां गांव निवासी छोटेलाल का कामाख्या धाम परिसर के पास एक गुमटी में कपड़ा आयरन करने व फोटो फ्रेमिंग का दुकान था। बीती मंगलवार की रात्रि छोटेलाल अपना दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण दुकान धु धु कर जलने लगा। पुलिस चौकी कामाख्या धाम के ड्यूटी पर तैनात सिपाही की नजर आग की लपटों पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार के आने के पहले ही सब सामान जलकर नष्ट हो चुका था। मौके पर पहुंचे हलके के लेखपाल उपेंद्र को दुकानदार छोटेलाल ने बताया कि ग्राहकों का कपड़ा, हजारो रुपये का फोटो फ्रेमिंग का समान व लगभग 28 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गए हैं। सुबह बुधवार को हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर जले हुए सामान की क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट शासन को भेज कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। छोटेलाल इसी गुमटी के भरोसे परिवार का भरण पोषण करते थे।