Skip to content

खेल के मैदान और खलिहान की जमीन पर दबंगों का कब्जा

कन्दवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खण्ड के मुड्डा गांव में खेल मैदान और खलिहान के लिए छोड़ी गई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसके कारण गांव के युवाओं को खेलकूद की गतिविधियों से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

क्षेत्र के मुड्डा गांव में करीब एक एकड़ से ज्यादा जमीन में खेल का मैदान व खलिहान के लिए जमीन छोड़ी गई थी। जहां गांव के बच्चों के साथ साथ युवाओं के द्वारा प्रति वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता था। जिसमें आसपास के गांव की टीमें भी हिस्सा लेती थीं। लेकिन पिछले पांच वर्षों में धीरे धीरे गांव के कुछ दबंग लोगों ने झोपड़ी आदि लगाकर खेल मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं आराजी नम्बर 88 व 89 में बने तालाब पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे तालाब का अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है।
ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह का कहना है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद एंटी भूमाफिया अभियान की शुरूआत हो जाने से युवाओं में खेल मैदान कब्जा मुक्त होने की उम्मीद जगी थी लेकिन आज तक अवैध कब्जा नहीं हट सका है। गांव के राजधर तिवारी, राजमोहन तिवारी, अंजनी सिंह, नेहरू ने उपजिलाधिकारी सदर से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।