Skip to content

प्रतिष्ठित मिष्ठान प्रतिष्ठान के कर्मचारियों की हुई कोविड-19 जांच

गाज़ीपुर। कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर मिठाई दुकानदारों और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को त्योहारो के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना जांच कराने की अपील की थी।जिसके अनुपालन में सोमवार को महुआबाग स्थित अग्रवाल स्वीट्स एवं रसोई के सभी 42 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट और साफ सफाई की जांच की गई। जिसमें सभी 42 स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

एसीएमओ /नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर ऐसे दुकान जहां पर भीड़ होने की संभावनाएं ज्यादा होती है उन दुकानदारों और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट करने का निर्देश शासन द्वारा मिला हुआ है जिस के क्रम में भीड़भाड़ वाले दुकानदारों और उनके कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई जा रही है।

अग्रवाल स्वीट्स एवं रसोई के प्रो.संदीप अग्रवाल उर्फ रिंकू ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन अनुसार हमारी मिठाई की दुकान और रेस्टुरेंट के सभी कर्मचारियों की रविवार को कोविड – 19 की जांच स्वास्थ विभाग की जांच टीम द्वारा की गई, जिसमें हमारे सभी कर्मचारी स्वस्थ और कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। रिंकू अग्रवाल ने कहा कि चूंकि त्योहारों का सीजन भी है और इस समय ग्राहकों की भीड़ होती है, ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हम लोग शासन की गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखते हुए स्वच्छता और पूरी हाईजीनिक व्यवस्था के साथ मिठाई और रेस्टोरेंट का कारोबार कर रहे हैं और सरकार द्वारा ऐसी जांच की सुविधा प्रदान किए जाने का हम स्वागत करते हैं। जनहित में हम सभी जनपद वासियों से भी अपील करेंगे कि वे कोरोना जांच में अपना सहयोग दें और अपने अच्छे स्वास्थ के लिए हमें, हमारी स्वादिष्ट व शुद्ध मिठाईयों के माध्यम सेवा का अवसर प्रदान करें।