Skip to content

युवाओं की जैसी सोच होगी वैसा ही देश बनेगा-समाजसेवी संतोष सिंह

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में युवा क्लब विकास कार्यक्रम का आयोजन कासिमाबाद विकासखंड के राधे रसोई फैमिली रेस्टोरेंट के प्रांगण में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा कि भारत युवा देश है। युवाओं की जैसी सोच होगी वैसा ही देश बनेगा। हमें युवाओं के ऊपर भरोसा कर अवसर देने की जरूरत है। नेहरू युवा केंद्र गांव-गांव में युवा क्लब का गठन कर युवाओं को राष्ट्र के विकास की मुख्य धारा में लाने का कार्य कर रहा है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कासिमाबाद विकासखंड के विभिन्न गांव से उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने संसाधनों के बल पर गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य योजना का निर्माण करें और उसे क्रियान्वित भी कराएं। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मंडल विकास कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है ।इस वर्ष वार्षिक कार्य योजना में फोकस क्षेत्रों में कार्य योजना निर्माण किया जाना है जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवा मंडल का गठन कार योजना निर्माण पर विस्तार से चर्चा किया। नेहरू युवा मंडल सिउरीडीह के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि नेतृत्व के गुण नेहरू युवा केंद्र से ही सीखने को मिलता है ।मैंने स्वयं नेहरू युवा केंद्र से विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके फलस्वरूप मुझे स्वयं को समाज में प्रतिष्ठित करने का पर्याप्त अवसर मिला। पारसनाथ यादव प्रशिक्षक ने फिट रहने के लिए योग पर विशेष बल दिया और कहा कि युवा स्वस्थ तो देश स्वस्थ। अध्यक्षीय संबोधन में युवा मंडल कागजीपुर के पूर्व अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान हरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें तमाम योजनाएं गांव के विकास के लिए संचालित कर रही हैं जिसको युवा मंडलों के माध्यम से गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिसका लाभ ग्राम वासियों को मिलेगा ।नेहरू युवा केंद्र , युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा किया। इस अवसर पर एनवाईभी धनंजय प्रजापति ,अजीत यादव, इस्माइल अली, चंद्रशेखर विदं, संतोष यादव, अशोक भारती सहित काफी संख्या में युवा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के लेखाकर सुभाष चंद्र प्रसाद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।