Skip to content

आगामी पर्वों को लेकर प्रसासन मुस्तैद

जमानियां। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को त्योहारों को देखते हुए गंगा घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। छठ पूजा के मद्देनजर घाटों के चारों ओर फैली गंदगी एवं कूड़ा कचरा के साथ-साथ पानी में फैली गंदगी को हटा दिया गया। वही सुरक्षा कि दृष्टि से तहसीलदार एवं सीओ ने भी नपा कर्मीयों के साथ घाटों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।

छठ के पर्व को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन घाटों कि साफ–सफाई में जुटा हुआ है। नगर के विभिन्न घाट साधू घाट‚ कंकडवा घाट‚ परशुराम जमदग्नि ऋषि घाट‚ मुनान घाट आदि पर अ‌र्घ्य दान के पश्चात व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालु भी पूजा-अर्चना करते हैं। नगर परिषद के द्वारा नगर स्थित गंगा नदी सहित विभिन्न चिन्हित स्थान जहां छठ पूजा किया जा जाता है उनकी सफाई का काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने बताया कि छठ घाट पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर छठ घाटों के रास्ते व नदी तक पहुंचने वाले पथों में भी बांस बल्ली लगाया जाएगा। । बताया कि नगर गंगा के तट पर बसा हुआ है इसको ध्यान में रखते हुए तटों कि साफ सफाई कराया जा रही है। ताकि व्रती महिलाओं को भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। छठ व्रत को देखते हुए हाल में आये सीओ ने तहसीलदार आलोक कुमार सहित नपा कर्मियों के साथ नगर स्थित गंगा नदी के विभिन्न तटों का निरीक्षण किया। जिसके बाद सीओं हितेन्द्र कृष्ण ने सुरक्षा कि दृष्टि से विभिन्न दिशा निर्देश कोतवाल राजीव कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय को दिया। वही उन्होंने कोरोना को देखते हुए घाटों पर सैनिटाइजर कि व्यवस्था एवं व्रती महिलाओं में उचित दूरी स्थापित कराने सहित नदी के अंदर बैरिकेटिंग कराये जाने का निर्देश दिया। वही छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बेरिकेटिंग कर चार पहिया वाहनों को पूरी तरह से वर्जित करने का आदेश दिया।