Skip to content

लम्बित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र करें सत्यापित

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा गाजीपुर ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम्
छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) योजनान्तर्गत वर्तमान में जनपद में अब तक कुल 37007 पिछड़ें वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरते हुए फाइल सब्मिट किया जा चुका है, वहीं पर सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा अभी तक केवल 16503 आवेदन पत्र ही आनलाईन सत्यापित करते हुए विभाग को अग्रसारित किया गया है।

इस प्रकार 20504 छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारण हेतु संस्थाओं के पोर्टल पर लम्बित है। उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम् शिक्षण संस्थाओं (कक्षा-9-10) को सूचित किया है कि पिछड़े वर्ग छात्रवृत्ति योजनानन्तर्गत 20504 लम्बित सभी छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर ऑनलाईन सत्यापित करते हुए अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा आवेदन पत्र अग्रसारण के अभाव में यदि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित होगा, उसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।