Skip to content

पुष्टाहार ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एंव बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार द्वारा अनुपूरक पोषाहार योजनान्तर्गत नवीन व्यवस्था के अनुसार लाभार्थियों को पुष्टाहार ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय बयेपुर देवकली में जिलाधिकारी एम पी सिंह के कर कमलो द्वारा शुभारम्भ किया गया।

इस योजना के अन्तर्गत बाल विकास एवं आजीविका मिशन के सयुंक्त सहयोग से गर्भवती, धात्री(दूध पिलाने वाली माताओ), 06
माह से 06 वर्ष के बच्चे जो केन्द्र पर मानक के रूप में पंजीकृत है उनकी तथा किशोरी बालिकाए जो 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली तथा अतिकुपोषित बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित गेहूॅ, चावल तथा दाल का वितरण किया गया। उक्त नवीन पुष्टाहार प्रणाली के अन्तर्गत समस्त प्रकार के लाभार्थियों कुपोषित को छोड़कर प्रत्येक लाभार्थी को 25 दिन हेतु एक किलोग्राम चावल तथा बच्चो में 06 माह से 06 वर्ष के बच्चो को 1.5 किग्रा गेहूॅ तथा महिला/किशोरी को 2 किलोग्राम गेहूॅ तथा कुपोषित बच्चो को 1.5
क्रिग्रा चावल तथा 2.5 क्रिगा चावल सहित हर तीसरे माह स्किम्ड दूध पाउडर एवं 450 ग्राम घी का वितरण प्रत्येक माह ग्राम के स्वंय सहायता समूह के माध्यम से प्रधान की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यवात्रियों द्वारा वितरित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश
गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा/आजीविका मिशन दिलीप कुमार सोनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सदर मनोज कुमार वर्मा, सहित जिला मिशन प्रबन्धक आजीविका मिशन अनिल चौरसिया सहित ग्राम प्रधान निर्मला देवी एवं लाभार्थी तथा स्वय सहायता समूह व ग्रामीण उपस्थित रहेे।