गाजीपुर। धनतेरस, दिपावली, भैय्यादूज एंव डाला छठ के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह ने आज शहर के मुख्य-मुख्य स्थानो/बाजारो का पैदल भ्रमण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर लोगो से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने की अपील की।
अधिकारी द्वय द्वारा आज शहर के महुआबाग,मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, प्रकाश चौक, टाउनहाल, चीत नाथ, नखास तिराह से होते हुए एम एच इण्टर कालेज से रौजा होते हुए विशेश्वरगंज आदि क्षेत्रो का भ्रमण किया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, सी ओ लाईन व यातायात महमूद अली, शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव, भारी संख्या मे पुलिस बल उपस्थित थे।