Skip to content

बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार सा कार्य किए डॉ. विजयश्याम पांडेय

जमानियां। कहते हैं जहां चाह वहां राह। इस कहावत को चरितार्थ करते स्टेशन बाजार निवासी डॉ.विजय श्याम पांडेय परिचय के मोहताज नहीं हैं।पेशे से परामर्श चिकित्सक, सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले डॉ.पांडेय नित्य गंगा स्नान हेतु चक्का बांध जाते हैं। चक्का बांध में जांहवी जल को पाने हेतु सीढ़ियों से जाना पड़ता है और ऐसा करने में कुछ वृद्ध जनों व माताओं को घुटने तथा पैर को परेशानी से गंगा जल प्राप्ति हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इस समस्या का स्वतः संज्ञान लेते हुए चक्का बांध स्थित समस्त चार सीढ़ियों पर स्टील रेलिंग लगवा दिया। इस महत्वपूर्ण कार्य से जहां बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे वहीं माताओं ने जाने अनजाने इस नेक काम के लिए डॉ.पांडेय को ढेरों आशीर्वाद दे रही हैं।

पांडेय जी से सचलभाष पर बात की गई तो उन्होंने बड़ी ही सरलता से कहा कि यह प्रभु की कृपा है कि उन्होंने मुझमें ऐसी सोच विकसित किया और उन तमाम दानदाताओं के आर्थिक सहायता से संभव हो सका उनका विस्मरण कृतघ्नता होगी। इनमें बरुइन निवासी पूर्व प्रधानाचार्य छेदी सिंह, अजय शर्मा, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, लिपिक मनोज कुमार सिंह स्टेशन बाजार निवासीगण मुरलीधर गुप्ता, शिक्षक रवि उपाध्याय, आलोक कुमार वर्मा, रमेश कुमार साहू, दिनेश यादव, संजय यादव, राहुल रौनियार, मनोज कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार वर्मा, नरसिंहपुर निवासी विनय कुमार सिंह आदि ने सहयोग राशि देकर इस कार्य को सम्पन्न कराया।