गाजीपुर। भारत युवा देश है सरजहां की कुल आबादी का साठ प्रतिशत युवा हैं। युवाओं की सोच के अनुरूप ही देश की दिशा
निर्धारित होगी। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। सौ रोगों की एक दवाई सफाई- सफाई -सफाई। उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण सिंह ने कासिमाबाद स्थित राधे रसोई फैमिली रेस्टोरेंट के प्रांगण में स्वच्छता अभियान तथा कोविड-19 के बचाव हेतु आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
उन्होंने विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में स्थापित नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लाखों युवा क्लबों के युवाओं ने कोरोना संकटकाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, परिणाम स्वरूप आज नेहरू युवा केंद्र संगठन एसेंशियल सर्विस की श्रेणी में पहुंच गया है स कोविड-19 के चलते पूरा विश्व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है स ऐसे में प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के अनुरूप वोकल फार लोकल को सफल बनाने में युवाओं को आगे आना होगा। अभी कोरोना गया नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सरकार
द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जाना चाहिए। क्लीन विलेज -ग्रीन विलेज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव में जितनी ज्यादा हरियाली होगी उतनी ही ज्यादा खुशहाली होगी। पेड़ हर प्रकार से लाभकारी हैं। जब गांव स्वच्छ होंगे तो वहां बीमारियां नहीं होगी ।उन्होंने गाजीपुर के युवाओं का आह्वान किया कि जिस प्रकार परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ने गाजीपुर का नाम रोशन किया ,उसी प्रकार यहां के युवा अपने कार्यों से गाजीपुर का नाम पूरे देश में रोशन करें ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्षीय संबोधन में शिवकुमार मामा ने गाजीपुर में कर्नल अरुण सिंह के दिशा निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न गतिविधियों के बेहतर आयोजन की प्रशंसा की तथा युवाओं को फिट रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने स्वच्छता अभियान एवं कोविड-19 जैसी महामारी में युवाओं द्वारा किए गए कार्यों एवं गांव में कार्य योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी तथा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। विषय प्रवर्तन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार सुभाष चंद्र ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु भाई, कागजीपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र कुशवाहा, सिउरीडीह के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ,प्रशिक्षक पारसनाथ सिंह ने विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया तथा सभी के प्रति बृजेश श्रीवास्तव जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने आभार व्यक्त किया।