Skip to content

मौसम के मिजाज में बदलाव होने से बढ़ी ठंड,किसान चिंतित

गाजीपुर। प्रदेश में रविवार की देर रात मौसम के मिजाज में अचानक परिर्वतन आ जाने से ठंड बढ़ने के साथ ही किसानों की चिन्ता भी बढ़ गई हैं।

दिल्‍ली के कई इलाकों में हल्‍की बारिश होने से लोगों को प्रदूषण से निजात मिली तथा ठंड भी बढ़ गई। दिल्ली में मौसम में बदलाव के कारण इसका असर प्रदेश के भी मौसम में देखा जा रहा है। तेज हवाओं ने ठंड के साथ ही किसानों की माथे पर चिन्ता की लकीर बढ़ा दी। ज्ञात हो कि जनपद में कुछ जगहों पर धान की फसल कट रही है तो जमानियाँ क्षेत्र में धान खेतों में लगा हुआ है। ऐसे में तेज हवा धान की फसल को गिरा देगा जिससे धान की कटाई करने में परेशानी आयेगी तथा उत्पादन भी कम होगा। इस समय मौसम के खराब होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसान दहशत में आ गये है। रही है। मौसम विभाग ने 15 और 16 नवंबर को मौसम खराब होने का एलार्ट जारी किया था।