Skip to content

जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में सी आर एस साफ्टवेयर पर जनपद में जन्म एंव मृत्यु पंजीकरण के सम्बन्ध मे बैठक कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।

जनपद में पोर्टल पर पंजीकरण की प्रतिशतता कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि जनपद में 1जनवरी 2021 से जन्म/मृत्यु का पंजीरकरण अनिवार्य रूप होगा जिसकी सूचना ए एन एम तथा आशाओ को भी दिया जाये जो ग्राम स्तर पर डाटा कलेक्ट करने का कार्य करेगी। बैठक मे जिलाधिकारी जनपद के 1237 ग्राम पंचायतो में पोर्टल पर पंजीकरण होने वाले जन्म मृत्यु पंजीकरण की जानकारी ली तथा एक अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम सभाओ में निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य किया जायेगा। साथ ही बताया कि जनपद में 1237 ग्राम पंचायतो के यूजर आई डी के सापेक्ष जन्म पंजीकरण के लिए वर्तमान में 630 आई डी क्रियाशील है एंव मृत्यु पंजीकरण हेतु 666 आई डी का प्रयोग किया जा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा समस्त सीक्रेटरी को निर्देशित करने को कहा कि समस्त सचिव अपने-अपने लॉगिन आई को लॉगिंन कर पंजीकरण का कार्य करें तथा कार्य में तेजी लाये।। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पंजीकरण कार्य मे समस्त एम ओ वाई सी को निर्देशित करें कि वे ग्राम स्तर पर इसकी सूचना ए एन एम तथा आशाकत्री को भी दे जो डाटा कलेक्ट करने का कार्य करेगी।