Skip to content

समाधान दिवस पर कुल 551 आवेदन में मात्र 41 का हुआ निस्तारण

गाजीपुर। जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 143 आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर 07 का निस्तारण किया गया।

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 551 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 41 आवेदन पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में मुख्य राजस्व अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में 59 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 14 का मौके पर निस्तरण किया। सेवराई तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। जमानियां तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 49 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 109 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में तहसीलदार की अध्यक्षता में 60 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया एवं तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 94 आवेदन प्राप्त जिसमें 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सप्लाई, अवैध कब्जा, खण्डजा, जमीनी विवाद, चकबन्दी, विद्युत, नगर पंचायत सैदपुर, कृषि,समाज कल्याण, प्रोबेशन, बेसिक शिक्षा, डूडा, पुलिस प्रकरण, आदि से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए।
जिसपर सम्बन्धित विभाग के समस्त उपजिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो का तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने को कहा। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टीगत में रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे।