Skip to content

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मनाएं छठ पर्व

ज़मानियां। त्यौहार डाला छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए। कोतवाली परिसर में बुधवार की दोपहर पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान गणों के साथ गणमान लोग शामिल रहे। कोविड 19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत डाला छठ को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार की दोपहर कोतवाली परिसर में
उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न करायी गयी।इस दौरान डाला छठ को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार रखे। जिसके बाद एसडीएम ने बताया कि कोविड 19 महामारी से संक्रमित मरीज अभी भी जिले में मिल रहे हैं। संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर डाला छठ पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पुलिस कर्मी ततपरता के साथ अपने कर्तब्य का निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही भीड़ भाड़ पर अंकुश लगाने के लिये विभागीय स्तर पर कार्यवाई की जायेगी। सिंह ने कहा कि डाला छठ के दौरान महिला श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो। इसके लिये भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। पीस कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय,एसआई सन्तोष कुमार, सेनापति सिंह, मंजर अब्बास, विनय कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम प्रधान असलम खान, अशोक कुमार राय, पंकज निगम, जय प्रकाश गुप्ता, मु0 अकील अजहर,उद्धव पांडेय, एजाज अहमद, आसिम खान, राहुल वर्मा, सन्तोष वर्मा, मु0 इस्लाम राईन, राजेश चौधरी, लालबाबू चौधरी,अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। फोटो