गाजीपुर। शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एंव शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जा रहा है, आवेदन पत्र में गत वर्ष का परीक्षा
परिणाम का प्राप्तांक एंव पूर्णांक को भरना होता है।
विश्वविद्यालायों तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्गत किये गये विभिन्न परीक्षा परिणामों में छात्रों को अंक न देकर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है कतिपय छात्रों को प्रमोट किया गया है। ऑनलाईन वेबसाईट पर पूर्व में केवल प्रमोटेड का आप्शन दिया गया था, जिससे आवेनद पत्र भरने में असुविधा हो रही थी। छात्रों के उक्त जारी रिजल्ट के सुविधानुसार वर्तमान में संशोधित करते हुए आवेदन पत्र भरने में प्रमोटेड विथ मार्क्स एंव प्रमोटेड विदाउट
मार्क्स का आप्शन उपलब्ध कराते हुए पास एवं रिजल्ट नाट एट डिक्लियर्ड का भी आप्शन दिया गया है, जिसमें छात्र अपने परीक्षा परिणाम के अनुसार आवेदन में आप्शन भर सकते है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त दशमोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं एंव शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाईन निर्धारित तिथि तक शीघ्र भरना सुनिश्चित करें।