गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम 06.11.2020 को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा बाल विकास परियोजना सदर के अन्तर्गत ग्राम सभा औरंगाबाद में दो बच्चों को गोद लिया गया।
जिसमें युवराज पुत्र कमलेश एव देवान्स पुत्र नन्दू राम को चिन्हित किया गया। तथा उक्त दोनो बच्चो को उनके घर के बगल में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र/प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गोद लिये गये बच्चो का हाल चाल मुख्य विकास अधिकारी ने जाना तथा स्वय सेवा समुह/आगंनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से दोनो बच्चो को मानक के अनुरूप ड्राई राशन के रूप में चावल-1.500 किलोग्राम, गेहूॅ-2.500 किलोग्राम वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वय सहायता समूह को निर्देश दिया कि तत्काल कोटेदार से राशन उठाकार तीन दिवस के अन्दर शासन के निर्देशानुसार डोर-टू-डोर राशन का वितरण किया जा। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि गोद लिये गये समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, व ब्लाक स्तरीय अधिकारी गोद लिये गये ग्रामो का दिन 25.11.2020 तक अवश्य निरीक्षण करे, तथा गोद लिये गये बच्चों का वजन अपने समक्ष कराये, ताकि अगले माह के निरीक्षण में सुधार की स्थिति से अवगत हो सके, एवं निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 01से 04 तारीख तक कोटेदार अवश्य राशन का उठान कर ले, तथा प्रत्येक माह के 05 व 06 तिथि में समस्त लाभार्थियों को वितरण कराया जाय। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी मति अन्जू सिंह, आगंनवाड़ी कार्यकत्री मीना देवी, सचिव बैजनाथ तिवारी, कोटेदार मोती, स्वय सहायता समूह के सचिव सरोज राय आदि उपस्थित रहें।