गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ।
बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देश पर अनुमोदन के क्रम में प्रश्नगत पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग द्वारा आलेख्य प्रकाशन 16.11.2020 के स्थान पर 17.11.2020 तथा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दि0 16.11.2020 से 15.12.2020 के स्थान पर 17.11.2020 से 15.12.2020 तक किए जाने के निर्देश दिये गए है। उक्त के अतिरिक्त इस मध्य चार विशेष अभियान तिथियॉ यथा-28.11.2020, 05.12.2020 दिन शनिवार और 22.11.2020, 13.12.2020 दिन रविवार भी आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र (स्थल )का समय-समय पर समीक्षा करते रहेगे। पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में बताया कि मतदेय स्थलों के लिए पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति-निर्वाचक रजिस्ट्रकरण नियम, 1960 के नियम-15 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार की जानी है। मतदान केन्दों पर जहॉ पोलिंग स्टेशनो की संख्या 01-05 तक है एक पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। जहॉ पर एक मतदान केन्द्र पर 06-10 तक पोलिंग स्टेशन है उन केन्द्रों पर दो तथा इससे अधिक पोलिंग स्टेशन होने पर तीन पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति अवश्य की जाय। पदाभिहित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 04ः00 बजे के मध्य मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगें, इसे सुनिश्चित किया जाये यदि किसी कारण से किसी दिवस विशेष को पदाभिहित अधिकारी उपस्थित नही हो पाते तो वैकल्पित व्यवस्था की जाये जिससे जनता को कोई कठिनाइयो का सामना न करना पड़े।
उन्होने बताया कि मदतेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली के आलेख्य की प्रति पदाभिहित अधिकारी को जनसामान्य को दिखाने हेतु उपलव्ध करायी जाय। फार्म प्राप्त करते समय देखना होगा कि सम्बन्धित व्यक्ति निवास तथा 18 से 25 वर्ष की आयु के व्यक्तियों ने आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र फार्म-6 के साथ संलग्न किए है और फार्म पर यथा स्थान पर हस्ताक्षर आदि किये है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर 17 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक समयावधि में सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने ग्राम सभा, ग्राम पंचायत तथा वार्ड कमेटी की सूची तैयार कर तिथियों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। सिविल सोसाइटी संगठन, आरडब्ल्यूए, सिविल डिफेन्स वालिण्टयर्स, युवा दल के साथ-साथ गैर राजनैतिक एनजीओ तथा शौक्षिक संस्थाओं के स्वयं सेवक छात्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैम्पस अम्बेसडर,स्वयं सेवकों और एनसीसी कैडेटो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी पुनरीक्षण कार्य में सहयोग अवश्य लिया जाय।