जमानियां। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर ब्लाक कांग्रेस कमिटि के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त किया।ब्लाक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि 71 वर्ष के स्व पटेल तीन बार लोसभा के सदस्य तथा पांच बार राज्यसभा के सांसद रह चुके थे।
अहमद पटेल एक महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें 15 नवंबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गयी। कहा कि पार्टी के राजनीतिक सलाहकार के रूप में पार्टी में ख्यातिलब्ध अहमद पटेल कि के निधन से पार्टी का एक एक व्यक्ति दुखी है। जिला कांग्रेस सचिव युगुल किशोर सिंह ने कहा कि मृदभाषी और प्रतिभा के धनी अहमद पटेल जी का निधन पार्टी के लिए बड़ा झटका है। जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं दिखाई दे रही है। जिसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर सिंह‚ खुर्शिद सिद्दीकी‚ शशिकांत श्रीवास्तव‚ मंजुर खां‚ राम गोपाल यादव‚ सैय्यद फैजान‚ श्रीनिवास यादव आदि मौजूद रहे।