जमानियां। तहसील क्षेत्र के महली गांव में बुधवार कि शाम करीब 3 बजे ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो कि जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने जांच की। जिसकी विस्तृत रिर्पोट जिलाधिकारी को दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार महली कि रहने वाली इंदू देवी ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2015 से अब तक गांव में कराये गये विकास कार्यो कि जांच के लिए आवेदन किया था। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर नोडल अधिकारी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह ने मौका मुआयना कर रिर्पोट तैयार की। इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि करीब दस बिन्दु स्ट्रीट लाईट‚ सोलर लाईट‚ शौचालय‚ आवास‚ खडंजा‚ हैंडपंप रिबोर आदि को लेकर बिन्दुवार जांच की गयी है। जिसकी रिर्पोट जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोखरे में पानी होने की वजह से उसकी खोदाई की जांच किया जाना संभव नही है। जांच में तीन शौचालय में गढ़बडी पायी गयी है। विस्तृत जांच की जा रही है। बताया कि गांव में 273 शौचालय बनाया गया है। गांव में नाली अशोक दूबे के घर के पास बनी नाली पर ढक्कन नहीं पाया गया और नाली का निर्माण अपूर्ण पायी गयी। स्ट्रीट लाइ्ट का कार्य गांव में नहीं हुआ है और न ही इसका भुगतान ही हुआ है। उन्होंने बताया कि इसकी विस्तृत रिर्पोट बनायी जायेगी। जिसको जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।