गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के उप डाकघर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा के प्रयास से एक बार फिर से आधार कार्ड बनना शुरू हो जाएगा इसकी जानकारी डाक अधीक्षक गाजीपुर द्वारा मुरली कुशवाहा को पत्र भेज कर दी गई है।
ज्ञात हो कि स्थानीय गांव के डाकघर में मुरली कुशवाहा के प्रयास से ही आधार कार्ड बनना शुरू हो पाया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही कंप्यूटर का सीपीयू एवं ऑपरेटर का एक्सीडेंट हो जाने के कारण आधार कार्ड बनना बंद हो गया था जिसकी शिकायत मुरली कुशवाहा द्वारा डाक अधीक्षक गाजीपुर को की गई थी इस पर संज्ञान लेते हुए डाक अधीक्षक ने विगत 12 तारीख को ही सीपीयू बनवा कर उप डाकघर को भिजवा दिया एवं पत्र के माध्यम से उप डाकपाल को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। आधार कार्ड बनने से गांव के साथ-साथ अन्य गांवों के लोगों को भी सहूलियत होगी। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने बताया कि आधार कार्ड न बनने की शिकायत मेरे द्वारा डाक अधीक्षक गाजीपुर को की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए डाक अधीक्षक द्वारा खराब मशीन को बनाकर भेज दिया गया है एवं प्रतिदिन आधार कार्ड बनाने के निर्देश भी उप डाकपाल को दिए गए हैं।