Skip to content

कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कार्य करने का कैबिनेट मंत्री ने किया आह्वान

जमानियां। क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी गुरुदत्त राय के पुत्र शशिकांत राय उर्फ बबलू के तेरही कार्यक्रम में गुरुवार को प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी शामिल हुए। इससे पूर्व प्रयागराज से सड़क मार्ग से पहुंचे कैबिनेट मंत्री का पांडेय मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने विधानसभा में पालीटेक्निक कालेज बनवाने की मांग की इस पर मंत्री ने आश्वशन दिया कि जमीन उपलब्ध करवाईये कालेज बन जायेगा। वहीं ताजपुर कुर्रा में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से निर्माणाधीन बालिका आईटीआई कालेज के बारे में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द से जल्द शिलान्यास कराने को निर्देश दिया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अमित जायसवाल, दीपक गुप्ता, संतोष वर्मा, रमाशंकर उपाध्याय, सुनील सिंह, नारायण चौरसिया, राहुल वर्मा, माया सिंह आदि लोग मौजूद रहे।