Skip to content

किसानों को समितियों से उर्वरक मिलने की संभावना बढ़ी

कंदवा(चन्दौली)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को साधन सहकारी समिति कम्हरिया और अदसड़ के सीलबन्द तालों को तोड़कर समितियों को सहायक अधिकारी सहकारिता के सुपुर्द कर दिया गया। इससे किसानों को इन समितियों से भी उर्वरक मिलने की संभावना बढ़ गई है।

गौरतलब है कि सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा 13 सितंबर 2020 को कम्हरिया साधन सहकारी समिति के सचिव राम लच्छन मौर्य के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था और दोनों समितियों के कार्यालय और गोदाम को सील कर दिया गया था। साधन सहकारी समिति कम्हरिया के अध्यक्ष शिवमूरत सिंह व ग्राम प्रधान निर्मला सिंह ने जिलाधिकारी को प्रर्थना पत्र देकर किसानों के हित में समितियों के संचालन की मांग की थी।जिलाधिकारी ने किसानों के हित को देखते हुए समितियों के सील तालों को तत्काल खुलवाने का आदेश दिया था। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार को तहसीलदार सदर शैलेन्द्र कुमार,अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार पांडेय और एडीओ कॉपरेटिव राजेश कुमार सिंह साधन सहकारी समिति कम्हरिया पहुंचे और समितियों के कर्यालय व गोदाम के तालों को तोड़वा कर गोदाम में मौजूद उर्वरक के बोरों की गिनती कराकर एडीओ कोऑपरेटिव को सौंप दिया। इस दौरान एनपीके की 84 निष्प्रयोज्य बोरियां, 64 बोरी यूरिया की प्रयोज्य बोरियां, डीएपी की एक प्रयोज्य बोरी, सात बोरी निष्प्रयोज्य यूरिया की बारी मिली। इस दौरान शिवमूरत सिंह,पूनम मिश्रा आदि लोग रहे।