Skip to content

पिछड़े वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्रायें होगें आवासित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखनऊ के निर्देश पर जनपद के राजकीय महाविद्यालयों/मेडिकल कालेजों/टेंक्निकल संस्थाओं में पिछड़ें वर्ग के 100 छात्र क्षमता के छात्र-छात्राओं के लिए 01-01 छात्रावास निर्माण कराये जाने की योजना है। जिसमें पिछड़े वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्रायें आवासित होगे।

शिक्षक संस्था के पास 100 छात्रों की क्षमता हेतु 1215 वर्ग मीटर की न्यूनतम निर्विवादित भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने स्तर की ऐसी की ऐसी राजकीय संस्थायें जहॉ पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्रायें रहने के इच्छुक हो, और वह संस्था छात्रावास निर्माण कराना चाहती है वह उपरोक्तानुसार आवश्यक न्यूनतम भूमि का खसरा, खतौनी एवं भू-स्वामित्व सम्बन्धी अभिलेख तथा प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा एवं ले-आउट प्लान आदि के आदि के साथ कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर में सम्पर्क कर छात्रावास निर्माण प्रस्ताव की 04 प्रतियॉ एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासन को उपलब्ध कराया जा सकें।