ज़मानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार कक्ष में रखे अलमारी में से चेक बुक,पास बुक रजिस्टेशन शुल्क की धनराशि चोरी हो गई। फार्मासिस्ट जीएन शुक्ला ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
बताया गया कि फार्मासिस्ट जीएन शुक्ला 3 दिन की छुट्टी लेकर लखनऊ गये हुए थे। अन्य स्वास्थ्य कर्मी दवा भंडार का कार्य भार देख रहे थे। उसी दरमियान दवा भंडार के आलमारी का ताला तोड़कर चेक बुंक, पास बुंक तथा रजिस्ट्रेशन की रखी गयी धनराशि की चोरी हो गयी। शुक्ला ने बताया कि 3 रोज की छुट्टी लेकर कार्यवश लखनऊ गया हुआ था। मंगलवार को वापस लौटने के बाद दवा भंडार पहुंचकर कार्य भार देखने में व्यस्त रहा। मरीजों से ली गयी रजिस्ट्रेशन धनराशि को रखने के लिये आलमारी खोला गया। तो आलमारी के अंदर की छोटा बक्श टूटा देख हैरान परेशान हो गया। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली गयी। तो सभी ने बताने से इंकार किया। इस सम्बन्ध में केंद्र चिकित्सक प्रभारी डा0 रुद्रकांत सिंह ने बताया कि आलमारी तोड़कर चेक बुक,पास बुक तथा रजिस्ट्रेशन की धनराशि चोरी करने वाले को पकड़े जाने पर विभागीय स्तर पर अवश्य कार्यवाई की जायेगी।