जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति में वार्षिक सामान्य बैठक शनिवार को आहुत की गयी। जिसमें आगे की कार्यवाही पर विचार विमश किया गया और पिछले कार्यवाही की पुष्टी की गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने एक एक कर पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा कि वर्षो से लंबित आडिट को कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ताकि समिति के विकास में गति मिले और आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। वर्ष 2020-21 में खरीद की क्षमता बढाने‚ उर्वरक के खरीद‚ बिक्री की क्षमता बढ़ाने आदि को लेकर चर्चा की गयी। कहा कि किसानों के लिए 80 प्रतिशत छुट में कस्टम हायरिंग कृषि यंत्र खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिससे खेत में हार्वेटर से फसलों की कटाई के बाद उसे नष्ट करने वाली मशीन कस्टम हायरिंग यंत्र किसान खरीद छुट में खरीद सकेंगे। विस्तार से बजट पर विचार किया गया और आगामी वर्ष कि कार्य याेजना पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अशोक सिंह‚ अनिल कुमार गुप्ता‚ संजय राय‚ घरभरन राय‚ विरेन्द्र तिवारी‚ अलख नरायण राय‚ मुरली कुशवाहा‚ लल्लन सिंह आदि मौजूद रहे।