Skip to content

शिवानी व मनीष प्रवेश परीक्षा में संयुक्त रूप से अव्वल

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एम.ए.प्रथम वर्ष भूगोल का प्रवेश परीक्षा परिणाम शनिवार को संयोजक डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा जारी किया गया।

35 सीटों के लिए कुल 113 शिक्षार्थियों ने आवेदन किया था। प्रवेश परीक्षा परिणाम में शिवानी पुत्री रविन्द्र नाथ यादव व मनीष जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल ने 50 पूर्णांक के सापेक्ष 45 अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि कु.सविता पुत्री शिव प्रसाद को द्वितीय एवं अरुणा जायसवाल पुत्री संतोष जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सामान्य संवर्ग में 33 अंक तक पाने वाले प्रवशर्थियों को अर्ह घोषित किया गया है।अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग में कु.गीता चौधरी पुत्री बिरेंद्र चौधरी प्रथम, सतीश कुमार पुत्र महेंद्र प्रताप जायसवाल को द्वितीय, कु.वेवी पुत्री शिवधन यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस संवर्ग में कुल 09 शिक्षार्थियों का चयन हुआ है वहीं अनुसूचित जाति जनजाति संवर्ग में सरोज कुमार पुत्र थानेदार राम को प्रथम, शिखा कुमारी पुत्री रामविलास राम द्वितीय तथा आरती कुमारी पुत्री सुदर्शन राम को तृतीय स्थान सहित कुल 07 शिक्षार्थी अर्ह घोषित किए गए हैं। इ.डब्लू. एस.संवर्ग में कुल तीन सीटों पर कु.मोनी सिंह पुत्री दुर्गेश सिंह प्रथम,रौशन सिंह पुत्र ब्रह्मानंद सिंह द्वितीय एवं दीक्षा कुमारी पुत्री रामनिवास सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं।
संयोजक डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि सफल छात्र छात्राओं की काउंसिलिंग 03.12.2020 से 05.12.2020 तक भूगोल विभाग में प्रातः 10.30 से 01.30 बजे तक होगी सम्बन्धित समस्त को अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करानी होगी अन्यथा की स्थिति में 07.12.2020 को द्वितीय सूची जारी कर दी जाएगी जिसमें प्रथम सूची के आवेदकों को अवसर नहीं दिया जाएगा।कोई भी चयनित छात्र छात्रा यदि प्रवेश से वंचित होता है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी। मेरिट सूची में सामान्य संवर्ग 33 अंक,अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग 28 अंक, अनुसूचित जाति जनजाति 18 अंक तक पाने वाले प्रवेशार्थी प्रथम सूची हेतु चयनित घोषित किए गए हैं।