Skip to content

प्रशासन करती रही चक्रमण‚ शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न

गाजीपुर। जनपद मे  बनाए गए सभी मतदान केन्द्रो पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जनपद की पुलिस कृत संकल्पित है। सभी सेंटर पर मतदान का कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने जनपद मे बनाये गये  विभिन्न मतदान केन्द्रो पर पहुच कर उन्होंने गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज मतदान के दौरान विकास खण्ड  सदर जखनियां एवं मनिहारी, मे बनाये गये पोलिंग सेन्टरो का स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया के समस्त कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ही संपन्न कराए जाएंगे। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी तथा  वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन भी सुनिश्चित करते हुए मतदान कराने की कार्रवाई की जाये । ताकि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। ज्ञातव्य हो कि जनपद में बनाए गए 19 मतदान केंद्रों  तथा 61 बूथो पर जिसमें शिक्षक निर्वाचन हेतु 18 बूथ एंव खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु 43 बूथो पर मतदान को शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद गाजीपुर में मतदान प्रतिशत लगभग सायं 04ः00 बजे तक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में शिक्षक हेतु 61.67 प्रतिशत तथा स्नातक हेतु 36.35 प्रतिशत मतदान किया गया।