Skip to content

ऋण वितरण मेला का हुआ आयोजन 

गाजीपुर। चतुर्थ ऑनलाईन स्वरोजगार संगम/आनलाईन ऋण वितरण मेला का आयोजन मुख्यमंत्री अध्यक्षता में गुरूवार को सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य आत्म निर्भर भारत की
संकल्पना को साकार करना है। यह कार्यक्रम जनपद स्तर पर एन आई सी गाजीपुर में वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जुगनू विश्वकर्मा(धनराशि रू0 10.00 लाख) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आकाश सेठ (धनराशि रू0 15.00 लाख) एंव श्रीमती प्रिया सिंह (धनराशि रू0 05.00 लाख), एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत रिजवान अहमद (धनराशि रू0 02.00 लाख), आत्म निर्भर उ0 प्र0 रोजगार अभियान के अन्तर्गत संजय कुमार (धनराशि रू0 10 हजार ) को चेक वितरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत अजय कुमार वर्मा , रमायन विश्वर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, पारस वर्मा एवं चन्द्र प्रकाश भारती को टूलकिट वितरण किया गया। इस अवसर पर सूरज कांन्त अग्रणी जिला प्रबन्धक, राकेश कुमार सूचना अधिकारी, अजय कुमार गुप्ता उपायुक्त उद्योग एवं लाभार्थी उपस्थित थे।