Skip to content

ट्रैक्टर के धक्के से बालक की मौत

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कुआं अरंगी मार्ग पर शनिवार की अपराह्न करीब तीन बजे सगड़ी में ट्रैक्टर से धक्का लग जाने के कारण सगड़ी पर बैठे रोशन तिवारी आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बच्चे आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले गए।/जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया। परिजनों ने गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।

कुआं गाव निवासी जीउतबंधन तिवारी का पुत्र रोशन तिवारी 8 वर्ष गांव के ही अन्य बच्चों व अपने बड़े भाई के मखंचू 11 वर्ष के साथ सगड़ी पर धान व गेंहूं लादकर चूरा कुटाने व आटा पिसाने अरंगी जा रहा था। तभी कुआं विद्यालय के करीब पीछे से जा रहे ट्रैक्टर से सगड़ी में धक्का लग गया और रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन लहूलुहान रोशन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशन दो भाई वह दो बहनों में सबसे छोटा था।रोशन की मौत से घर वालों का रो रोकर बुरा हाल था तो वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है।कार्यवाहक थानाध्यक्ष अजय यादव का कहना है कि मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया गया है।