Skip to content

भारत बन्द बेअसर, खुली रहीं दुकानें

ज़मानियां। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में दिल्ली में किसानों द्वारा कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिये विपक्षी दलों द्वारा की गयी अपील को ठुकराते हुए।
नगर कस्बा से लेकर स्टेशन बाजार तथा एनएच 24 सड़क पटरियों की दुकानें मंगलवार 8 दिसम्बर को खुली रही।

वही शांति व्यवस्था बनाने के लिये सीओ हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय पुलिस हमराहियों के साथ नगर सहित स्टेशन बाजार तथा एनएच 24 सड़क पर फ्लैग मार्च निकाल चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। नगर में भ्रमण के दौरान सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि अन्य पार्टी दलों के द्वारा भारत बन्द की घोषणा को देखते हुए। गड़बड़ी को रोकने तथा शांति बनाए रखने के लिये तहसील कर्मियों के साथ पुलिस कर्मी नगर व स्टेशन बाजार तथा एनएच 24 सड़क बड़ेसर नहर पुलिया, पांडेय मोड़, बरुईन मोड़ के पास कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय, सन्तोष कुमार, मंजर अब्बास, सेनापति सिंह आदि पुलिस कर्मी तैनात रहे।