जमानियां । धीना में रेल ट्रैक जाम किये जाने के कारण
जमानियां स्टेशन के डाउन लाइन स्थित डिगरी नहर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन अचानक खड़ी हो गयी।
जिससे ट्रेन में सवार रेल यात्रियों में कौतूहल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा कि किसान आंदोलन के तहत भारत बंद के समर्थन में पूर्व मध्य रेल खंड के धीना स्टेशन के रेलवे फाटक पर क्षेत्रीय किसानों द्वारा मंगलवार की दोपहर 1:08 बजे जाम लगा दिया गया। जिससे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों के पहिये करीब एक घंटा 7 मिनट के लिए थम गये। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह ने बताया कि जमानियां स्टेशन से होकर अप लाइन पर जा रही ट्रेन नं 03229 स्पेशल मेमू पैसेंजर धीना में, 02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल जमानियां स्टेशन के डिगरी नहर पुलिया के पास व स्टाफ
स्पेशल ट्रेन दरौली में, 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस भदौरा में खड़ी रही। तो वहीं डाउन लाइन में ट्रेन नं 09313 धीना स्टेशन के होम सिग्नल पर खड़ी रही। उधर धीना में किसानों द्वारा रेल फाटक जाम किये जाने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने किसी तरह दोपहर 2:15 बजे रेल फाटक से जाम हटवाया। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।