Skip to content

कोविड-19 की जांच कराने पहुँचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा

कंदवा(चन्दौली)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में बृहस्पतिवार की दोपहर कोविड 19 की जांच के लिए पहुंची बडीहा गांव निवासी लक्की यादव 13 का जांच टीम के न रहने के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा। इसे लेकर किशोरी के परिजनों में काफी रोष व्याप्त है।

बडीहा निवासी सुनील यादव कोविड 19 की जांच के लिए बृहस्पतिवार की दोपहर अपनी पुत्री लक्की को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचे। लेकिन जांच टीम के ना होने के चलते जांच नहीं हो सकी। जांच ना होने के कारण सुनील यादव में विभाग के प्रति काफी रोष था। उन्होंने बताया कि पुत्री के कान का ऑपरेशन कराना है। निजी चिकित्सक द्वारा कोविड-19 की जांच कराकर रिपोर्ट देखने के बाद ही ऑपरेशन की सलाह दी गई थी।जिस पर वह अपनी पुत्री लक्की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी आए थे लेकिन जांच नहीं हो सकी। इस सम्बंध ने प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी डॉ रितेश कुमार का कहना है कि दिन के 11बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन कोविड-19 की जांच होती है। उसके बाद जांच टीम गांव- गांव जाकर घर-घर जांच करती है। निर्धारित समय में कोई भी अस्पताल पर आकर कोविड-19 की जांच करा सकता है।