Skip to content

कृषि बिल का किया समर्थन

जमानिया।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम ढढ़नी में स्थित चंडी माता परिसर मे शनिवार को बावनों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा कार्यसमिति की बैठक महासभा के अध्यक्ष द्वारिका नाथ राय की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।

इस बैठक में भारत सरकार द्वारा पारित कृषि बिल पर गहन समीक्षा हुयी और सर्व सम्मत से इस बिल को किसानों के हित में पाया गया।
साथ ही दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन की आड़ में देश विरोधी नारा लगाने वालों की कड़ी भर्त्सना की गयी और यह कहा गया कि इस प्रकार के राष्ट्र विरोधी नारों वाले लोग किसान नहीं हो सकते।लगता है किसान आन्दोलन की आड़ में यह राष्ट्र विरोधी शक्तियों का गठजोड़ है जिसका मूल उद्देश्य किसान का हित नहीं अपितु देश में अराजकता व अस्थिरता पैदा करना है।
बावनों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा इस कृषि बिल का पुरजोर समर्थन करती है व दोनवारी के गांव-गांव में सघन जनसंपर्क के माध्यम से ‘किसान जागरुकता पखवारा’ मना कर किसानों को इस बिल के लाभ के सन्दर्भ में अवगत करायेगी।बैठक का संचालन महासचिव राम प्रवेश राय ने किया।उक्त मौके पर चन्द्र बली राय राम निवास राय,सूर्य नाथ राय, अक्षयवर राय ,शिव कुमार राय आदि ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया। इस मौके पर कमलेश राय, श्रवण राय मुटुर,सर्वेश राय, सत्येन्द्र राय साधू,राम जी राय,अखिलेश राय,जितेन्द्र राय,बैज नाथ राय, वेद प्रकाश राय, जय शंकर राय,सत्येन्द्र राय, ज्ञानेश्वर राय,संजय राय,धर्मेन्द्र कुमार राय,अमित राय, संतोष राय,शिवा शंकर राय, राजेश राय, प्रताप राय,सतीष कुमार राय, जनार्दन राय आदि उपस्थित रहे।