जमानिया। क्षेत्रिय विधायक सुनीता सिंह ने रविवार को भैदपुर मोड़ से लहुआर गांव तक करीब 9 हजार 6 सौ मीटर की सड़क का नारियल फोड़कर तथा मंत्रोंच्चारण के साथ लोकार्पण किया।
इस सड़क के बन जाने से कई गांव कसेरा पोखरा, सराय मुराद अली, उमरगंज , नरियाव, टीसौरा आदि गांव के लोगो को राहत मिलेगी। इस दौरान विधिवत नारियल फोड़कर तथा मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया गया।
विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि गांव वासियों के आने जाने में दिक्कत को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया है। विकास कार्यों को कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए मैं कोई कोर कसर नही छोड़ूंगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए 5 करोड़ 33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति हुई है और इसको बनाने की लागत करीब 3 करोड़ 85 लाख है। यह सड़क 9 किलोमीटर 6 सौ मीटर है। कहा कि उन्दा सड़क से ही विकास का रास्ता प्रसस्त होता है। इस अवसर जेई राहुल राय, रमाशंकर उपाध्याय, रविन्द्र यादव, अमित सिंह, तेजबहादुर सिंह,सुनील सिंह, संजय जयसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, बच्चन राय, निपेन्द्र उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।